विविध वर्ण से रंगी धरा -दिनेश सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।

रंगी रंगी दिशा-दिशा
रंगी रंगी सी ये धरा
प्रेम रंग रंगा जगत
भूलकर सभी व्यथा

मिटा हृदय का तिमिर-पाश
हर एक मुख पर स्वर्ण-हास
कहीं रंग विविध रंगी चुनर
कही गूंजता नवरंग फाग

बिपिन बिपिन है क्रांतिमयी
कालपी स्वर से स्वरमयी
हरित हरित है पात पात
है पुष्प पुष्प प्रेम-परागमयी

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष