सालिम अली पक्षी अभयारण्य गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सालिम अली पक्षी अभयारण्य गोवा
सालिम अली पक्षी अभयारण्य, गोवा
विवरण यह एक दलदली स्‍थान है जो प्रवासी और स्‍थानीय चिड़ियों के लिए आदर्श निवास स्थान है।
राज्य गोवा
ज़िला उत्तर गोवा
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 15° 30' 52.85", पूर्व- 73° 51' 21.13"
मार्ग स्थिति सालिम अली पक्षी अभयारण्य, पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 से लगभग 7 किमी की दूरी पर स्थित है।
प्रसिद्धि सालिम अली पक्षी अभयारण्य में पक्षियों की अनेक दुर्लभ प्रजातियाँ है।
कब जाएँ अक्टूबर से मार्च
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा डाबोलिम हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन करमाली रेलवे स्टेशन, कोंकण रेलवे स्टेशन
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, सिटी बस
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य, बोडला वन्य जीवन अभयारण्य, भगवान महावीर वन्य जीवन अभयारण्य भाषा कोंकणी, अंग्रेजी, हिंदी, पुर्तग़ाली और मराठी
अद्यतन‎

सालिम अली पक्षी अभयारण्य गोवा राज्य के उत्तर गोवा ज़िले में स्थित एक दलदली स्‍थान है, जो प्रवासी और स्‍थानीय चिड़ियों के लिए आदर्श अधिवास है।

  • सालिम अली पक्षी अभयारण्य में पक्षियों की अनेक दुर्लभ प्रजातियाँ हैं।
  • सालिम अली पक्षी अभयारण्‍य में पक्षी प्रेमी अक्टूबर से मार्च माह के दौरान यहाँ पर आकर इस घने जंगल में दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं।
  • गोवा एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। इसलिये गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' भी कहते हैं।
  • पणजी से 5 किलोमीटर की दूरी पर मंडोवी नदी के पास चोराओ द्वीप पर स्थित डॉ. सलीम अली पक्षी अभयारण्य गोवा का एक पसंदीदा पक्षी अभयारण्य है।
  • इस अभयारण्य का नाम भारतीय पक्षी विज्ञानी सालिम अली के नाम पर रखा गया है।[1]
  • यह अभयारण्य भारत का सबसे छोटा अभ्यारण है, जो 1.8 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • कम क्षेत्र में विस्तारित होने के बाबजूद अभयारण्य में स्थानीय और प्रवासी दोनों पक्षियों की लगभग 400 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
  • समुद्र तटों के अलावा गोवा में घूमने की अन्य जगहों की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए डॉ. सलीम अली पक्षी अभयारण्य एक अच्छी जगह है, जहाँ पर्यटक प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर इस अभयारण्य में शानदार अनुभव प्राप्त कर सकते हैंं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (हिंदी) hindi.holidayrider.com। अभिगमन तिथि: 8 अक्टूबर, 2020।

संबंधित लेख