ग्रेट मुग़ल हीरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:55, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण (Text replace - "खजाने" to "ख़ज़ाने")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

भारत के सबसे बड़ा और सबसे अधिक वजन वाला हीरे की बात करें तो नाम आता है ग्रेट मुग़ल का । गोलकुंडा की खान से 1650 में जब यह हीरा निकला तो इसका वजन 787 (800) कैरेट था। यानी कोहिनूर से क़रीब छह गुना भारी। कहा तो यह भी जाता है कि कोहिनूर भी ग्रेट मुगल का ही एक अंश है। इसकी तुलना इरानियन क्राउन में जड़े बेशकीमती दरिया-ए-नूर हीरे से भी की जाती है। 1665 में फ्रांस के जवाहरातों के व्यापारी ने इसे अपने समय का सबसे बड़ा रोजकट हीरा बताया था और इस हीरे को अदभुत और दुर्लभ बताया था। इस हीरे को भी नादिर शाह ने भारत से लुटा था। अंतिम जानकारी तक नादिरशाह के ख़ज़ाने की शान यह हीरा आज समय की खराद पर घिसकर 280 कैरेट का हो चूका था। फ़िलहाल यह हीरा आज कहां है किसी को पता नहीं।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख