केलकर संग्रहालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 27 दिसम्बर 2010 का अवतरण (Adding category Category:पुणे (को हटा दिया गया हैं।))
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • केलकर संग्रहालय महाराष्ट्र के पुणे शहर मे स्थित है।
  • केलकर संग्रहालय को राजा दिनकर केलकर संग्रहालय भी कहा जाता है।
  • केलकर संग्रहालय बाजीराव रोड़ पर प्रसिद्ध अभिनव कला मंदिर के समीप स्थित है।
  • दक्कन से केलकर संग्रहालय की दूरी दो से तीन किलोमीटर है।
  • केलकर संग्रहालय की स्थापना 1962 में बाबा दिनकर केलकर ने की थी। लेकिन 1975 में इन्होंने यह संग्रहालय महाराष्ट्र सरकार को सौंप दिया।
  • राजा दिनकर केलकर ने अपने पुत्र की याद में इस संग्रहालय की स्‍थापना की थी। जिसकी मृत्यु सात वर्ष की आयु में ही हो गई थी।
  • केलकर संग्रहालय इमारत की पहली मंजिल पर घरेलू बरतन (18वीं और 19वीं शताब्दी) का अनोखा संग्रह है।
  • अन्य मंजिल पर श्री गणेश, शिव और पार्वती की मूर्तियाँ रखी हुई हैं।
  • इस संग्रहालय में अलग-अलग तरह के बीस हजार लेख है। बाबा केलकर ने स्वयं पूरे विश्‍व से इन्हें एकत्रित किया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख